

जालंधर : फेस्टिवल को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशन पर कासो (ऑपरेशन) चलाया गया इस मौक पर एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन एसीपी नॉर्थ अशोक मीनिया थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल की निगरानी में यात्रियों के बैग, स्टेशन के विभिन्न हिस्सों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस ऑपरेशन में पुलिस, जीआरपी, डाग स्क्वायड और आरपीएफ की टीमें शामिल थीं।
इस दौरान स्पेशल एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन द्वारा पुलिस अधिकारियों को हिदायतें भी जारी की गई।इसी के साथ ही यात्रियों के पहचान पत्र भी जांच किया गया।
एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन थाना प्रभारी राजिंदर सिंह की और से आम जनता से अपील की है कि यदि रेलगाड़ी या स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बैग या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।










