जालंधर ( एस के वर्मा ) : थाना न: 6 की पुलिस ने स्थानीय चुनमुन मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारकर करीब एक दर्जन लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रमन नाम की एक लड़की ने थाना न: 6 को दी शिकायत में कहा था कि उसे चुनमुन मॉल स्थित स्पा किंगडम में ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए नौकरी मिली थी. कुछ समय बाद स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन नाम की एक लड़की ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं जिसके बाद वह मुझे ब्लैकमेल कर देह व्यापार के लिए मजबूर करती रही। रमन ने कहा कि जब मैंने उससे कहा कि मैं यह सब अपने परिवार को बता दूंगी तो उसने कहा कि हमारे पास आपत्तिजनक तस्वीरें हैं जिन्हें वह वायरल कर देंगी और उसने मुझे जातिसूचक शब्द भी कहे। इसके बाद पीड़ित लड़की ने भाजपा नेता दीपक तेलू से संपर्क किया और अपनी पूरी शिकायत थाना न: 6 को दी. आज जैसे ही पुलिस ने स्पा राज में छापा मारा तो वहां से कुछ लड़कियों ने भागने की कोशिश की, पुलिस ने दो लड़कियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में भाजपा नेता दीपक ढिलो ने कहा कि स्पा सेंटर संचालक ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया था और उसके साथ अभद्र शब्द भी बोले थे, उन्होंने पुलिस से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए







