जालंधर ( एस के वर्मा ) : जांजघर कमेटी व कुटिया ट्रस्ट कमेटी ने रविवार को संत बाबा मोहन सिंह जी का 88वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। संत मोहन बाबाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सबसे पहले कुटिया में पांच वाणीयों का पाठ किया गया और सुखमणी साहिब का पाठ किया गया। उसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों जंग घर कमेटी की और संगत ने संत मोहन बाबाजी को 80 किलो लड्डू से तौला। बाबा जी की कुटिया से बशीरपुरा गराउंड तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा जी पर फूल बरसा कर व फूलों की मालाएं पहनाकर उनके जन्म दिवस की बधाई दी। इस मौके पर देशभर से संत-महापुरष पहुंचे थे। जिसमें स्वामी शांता नंद जी गोपाल नगर वाले,संत बाबा जगजीत सिंह जी हरिद्वार वाले,संत रंजीत सिंह जी नकोदर रोड वाले,संत गुरविंदरपाल सिंह जी निर्मल कुटिया वाले,संत जसविंदर सिंह जी बशीर पूरा वाले को विशेष निमंत्रण दिया था। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इस मौके रमन अरोड़ा ,राजिंदर बेरी,दीनानाथ प्रधान,किशनलाल शर्मा,जसविंदर सिंह मक्कड़,मनोज अग्रवाल,मंजीत सिंह सिमरन आदि ने पहुंचकर बाबाजी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अ’छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर कुटिया ट्रस्ट के सभी सदस्य सुखविंदर सिंह,मनिंदर सिंह,प्रीतम सिंह,बलजीत सिंह बंटी आहूजा,सुरिंदर सिंह,संत लाल,राजिंदर सिंह,सूरज,जतिंदर सिंह रावत,आदि शामिल थे।