जालंधर : लोकसभा उपचुनाव को लेकर दो दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। डीसी जसप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशों के मुताबिक जालंधर में उपचुनाव को लेकर 10 मई को वोटिंग के चलते जिला जालंधर के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल कॉलेज 9 मई को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 10 मई को वोटिंग के चलते जालंधर जिला में छुट्टी रहेगी। डीसी जसप्रीत ने जारी आदेशों में कहा है कि सभी बूथ सरकारी जगहों पर बनाए गए हैं। इसलिए सभी काम को सुचारू रूप से चलाने तथा अमन कानून व्यव्स्था स्थित बनाए रखने तथा ईवीएम मशीन की सुरक्षा के कारण 9 मई को जिला जालंधर के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।







