चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक पर्यटन नगरी मनाली पहुंचने में अब चंद घंटे लगेंगे। चंडीगढ़ से मनाली का सफर अब मात्र चार से साढ़े चार घंटे में पूरा होगा। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्वारघाट से पहले बनाई गई सबसे पहली 1.8 किमी लंबी सुरंग (टनल) पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।शनिवार को टनल को छोटे वाहनों के ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। इस टनल के शुरू होने से अब चंडीगढ़ से मंडी तक का पांच घंटे का सफर अब लगभग तीन घंटे में पूरा होगा। कीरतपुर-मलानी फोरलेन प्रोजेक्ट मैनेजर वरुण चारी ने बताया कि कीरतपुर के पास फोरलेन की टनल नंबर-1 को कुछ समय के लिए ट्रायल के तौर पर छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। टनल की लंबाई 1.8 किमी है और इसमें अभी कुछ काम बाकि है। टनल के भीतर पेंडिंग काम को 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद टनल में छोटी गाड़ियों की आवाजाही को सुचारू किया जाएगा। वहीं 20 से 25 जून के बीच फोरलेन का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका जल्द उद्घाटन करेंगे।