

जालंधर : खिंगरा गेट में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है आप को बता दें कि पहले खिंगरा गेट में चोरों के दोबारा मेडिकल दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी को आजम दिया गया था पर चोर चोरी करने में नाकाम रहे आज फिर चोरों को दोबारा खिंगरा गेट के पास पड़ती प्रेम गली के अन्दर से चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए जानकारी देते हुए प्रेम गली निवासी संजीव पुरी बंटी ने बताया कि कल शाम मेरे बेटे ने 7:00 बजे के करीब गली के बाहर मोटरसाइकिल लगाकर अपने घर पर आया था देर रात तक गली के बाहर मेरा मोटरसाइकिल स्प्लेंडर वही परी खड़ा था परंतु जब सुबह मेरे बेटे ने सामान लेने के लिए कहीं बाजार जाना था तो उसने कहा कि पापा मेरा मोटरसाइकिल गली के बाहर नहीं खड़ा हुआ आपने किसी को मेरे मोटरसाइकिल की चाबी दी है संजीव पुरी ने बताया नहीं बेटा मोटरसाइकिल की चाबी घर पर ही पड़ी है पापा मेरा मोटरसाइकिल लगता है की चोरी हो गया तभी इस घटना की जानकारी थाना नंबर 3 के प्रभारी को दी गई उन्होंने मौके पर थाना के ड्यूटी अफसर संजीव कुमार को इस घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचे मोके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ड्यूटी अफसर संजीव कुमार ने बताया कि सुबह थाना का नंबर तीन के प्रभारी राजेंद्र सिंह जायसवाल के पास संजीव कुमार ने मामला लेकर पहुंचे आपको बता देंगे गली के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेकिंग की जा रही जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ा में होगा









