जालन्धर ( एस के वर्मा ): आज हम पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं परन्तु आजादी के 75 वर्षों बाद भी देश में एक वर्ग ऐसा है जो दो समय
के भोजन के लिए संघर्षरत हैं इन आर्थिक रूप से दुर्बल परिवारों द्वारा अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाना तो दूर की बात है ऐसे अभावग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना हमारी प्राथमिकता और कर्तव्य है ’ ये शब्द विद्या भारती की अखिल भारतीय बैठक के तीसरे व अंतिम दिन राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद महंत जी ने प्रथम सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहे आगे उन्होंने कहा कि हमें समाज में सामाजिक समरसता के भाव का जागरण करना है यह भाव विद्या मंदिरों और छात्रों, प्रबंध समिति सदस्यों, आचार्यों के परिवारों में दिखाई देना चाहिए | विद्या भारती का लक्ष्य है -समरस व सुसंपन्न समाज का निर्माण करना आगे उन्होंने कहा कि विद्या भारती का पहला विद्या मंदिर जब शुरू हुआ उस समय भी समाज में बहुत सारे स्कूल थे और आज भी हैं हमारा उद्देश्य मात्र स्कूल चलाना नहीं है अपितु विद्या भारती का उद्देश्य तो समाज में शिक्षा का एक प्रतिमान खड़ा करना है जिसका अनुकरण किया जा सके हमें शिक्षा क्षेत्र को नेतृत्व प्रदान करना है | इसके लिए हमें अपने अपने प्रांतों में समय समय पर ‘शिक्षा समूह समन्वय बैठकें’ करनी होगी इस सत्र के दौरान जनजाति क्षेत्रों के क्रांतिकारियों का आजादी में योगदान विषय पर लिखी गई पुस्तक ‘क्रांति पथ के राही’ और वासुदेव प्रजापति की पुस्तक ‘ज्ञान की बात खंड-2’ का विमोचन मंचासीन अधिकारियों टी.रामकृष्ण राव, गोविंद महंत और अवनीश भटनागर ने किया उल्लेखनीय है टी.रामकृष्ण राव विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष और शिक्षा क्षेत्र के मूल चिंतक हैं आज वे इस बैठक में पहले दिन पधारे थे इससे पूर्व 16 सितंबर को रात्रि में दो बहुत ही जोरदार कार्यक्रम संपन्न हुए छोटे छोटे बालकों द्वारा गतका प्रदर्शन के हैरतंगेज कारनामों और पैंतरों ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए इन बालकों ने गुरु गोविंद सिंह के सैनिकों का वेश धारण किया हुआ था इस गतका प्रदर्शन ने सिक्खी की वीरता भरे इतिहास को साकार कर दिया ये विद्यार्थी माधव विद्या निकेतन, अमृतसर के पूर्व विद्यार्थी और उनके साथी थे दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रकाशवती विद्या मंदिर, जालंधर की छात्राओं ने पंजाब की प्रसिद्ध नृत्य विधा ‘गिद्धा’ प्रस्तुत कर समां बाँध दिया पंजाबी मुटियारी के रूप में सजी छात्राओं ने मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित देशभक्तों की झांकियां भी बहुत प्रभावशाली रहीं देश के कोने कोने से आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करने देशभक्त यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.वीरेंद्र सिंह, विद्या भारती पंजाब के संरक्षक जयदेव वातिश, महामंत्री नवदीप शेखर,मंत्री चंद्रहास गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे