जालंधर : थाना न : 4 की पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस की आड़ में ट्रेवल एजेंट का काम रहे मिडवेस्ट इमीग्रेशन के मालिक जीटीवी नगर निवासी इशप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना 4 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिमखाना क्लब के पास ज्योति और इशप्रीत सिंह बिना लाइसेंस मिडवेस्ट इमीग्रेशन का दफ़्तर चला रहे हैं। जहां उन्होंने अपनी टीम सहित रेड कर इशप्रीत सिंह को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी धारा 406, 420 और 13 पी टी पी आर के तहत दर्ज कर लिया है।हालांकि उसकी पत्नी ज्योति कपूर फरार चल रही है। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।