जालंधर : जालंधर में कल कांग्रेस के विधायक परगट सिंह और तमाम कांग्रेस लीडरशिप और कुछ गांव वासियों ने कपूरथला के हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल के नेता एचएस वालिया के खिलाफ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा था। इन सभी ने आरोप लगाया था कि एचएस वालिया गांवो की मिट्टी 25 से 30 फुट की खुदाई कर नाजायज मीनिंग करवा रहा है। जालंधर के प्रेस क्लब में प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एचएस वालिया ने डिप्टी कमिश्नर को दिए मांग पत्र और लगाए आरोपों को निराधार बताया है। वही प्रगट सिंह पर आरोप लगाया है कि जब 2017 से 2022 तक कांग्रेस सरकार थी तब वह नशे के सौदागरों और नाजायज कॉलोनाइजर के सरप्रस्थ बने हुए थे और उनकी बेनामी प्रॉपर्टी की जांच पंजाब सरकार करें एचएस वालिया ने कहा कि उनकी छवि को खराब किया जा रहा है और जो मिट्टी उठाई जा रही है वह केंद्र सरकार की नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी से जो 46 किलोमीटर की रिंग रोड जिला जालंधर के लिए है उसे लेकर मिट्टी उठा रहे हैं और उसका टैक्स भी दे रहे हैं इसलिए वह नाजायज मीनिंग नहीं कर रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। पंजाब सरकार और पंजाब विजिलेंस से कांग्रेस विधायक देश विदेश में बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर जांच करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद में फिर प्रेस वार्ता करेंगे और पुख्ता सबूत के साथ प्रगट सिंह की बेनामी प्रॉपर्टी का पर्दाफाश करेंगे।