जालंधर : बैटरी आटो ( ई रिक्शा ) के कारण हो रहे ट्रैफ़िक जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए पुलिस अधिकारियों ने जिला आर टी आई प्रशासन संग मीटिंग बुलाई जिसमें सुझाव दिया गया कि बैटरी आटो की आर सी बनानी ज़रूरी है। इससे पहले बैटरी वाले आटो रिक्शा की आर सी नहीं बनती थी पर शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था के साथ ग़लत ढंग से आटो चलाने वालों के कारण लगातार हादसे हो रहे है। जिसको देखते हुए अब बैटरी आटो की आर सी बनानी ज़रूरी होगी। एसपी ट्रैफ़िक जालंधर कमल प्रीत सिंह चाहल ने आज आरटीए जालंधर के साथ मीटिंग की जिसमें कहा कि जल्द ही अब आटो रिक्शा की आर सी बनाने के बाद ही वह सड़कों पर दौड़ेंगे।







