जालंधर : द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से अपने दफ्तर में आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, जिसमे विशेष रूप से प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल पहुंचे। इस मौके पर राष्ट्रीय गीत गाया गया ओर लड्डू बांटे गए। इस मोके फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा ने आजादी के 77 वर्ष पूरे होने पर सब फोटोग्राफर भाईओं को बधाई दी ओर कहा की हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज से मुक्त हुआ था। यानी आजादी को 77 वर्ष पूरे हो गए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।भारत को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस समेत सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी। आजादी की सालगिरह इन महापुरुषों को नमन करने का दिन है।इस मोके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा, सेक्टरी रमेश हैप्पी, पूर्व प्रधान सुरिंदर बेरी, पूर्व प्रधान राजेश थापा, कैशियर, संदीप कुमार,ऋषि शर्मा ,सुरिंदर वर्मा,टिंकू पंडित , कमल गंभीर,, उदय कुमार, मनीष कुमार,सुनील ढींगरा ,हरीश ,तरलोक चूघ ,अशोक कुमार , कर्ण नारंग, बलराज सिंह,,अनूप सिंह ,राज कुमार ,सनी ,सुखजिंदर ,प्रिंस , सोहन सिंह,अमीत कुमार अन्य मौजूद थे।