जालंधर : प्रताप बाग वेलफेयर सोसाइटी की और 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की रस्म अदा नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा व दैनिक सवेरा के संचालक शीतल विज की तरफ से की गई इस मौके पर विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है और कहा की देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता विकास तलवाड़ ने कहा की स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है जिन्होंने हमें आज खुले आसमान के निचे आजादी से रहने की आजादी दिलाई हम अंग्रेजो से तो आजाद हो गए लेकिन हमारी युवा पीढ़ी नशे के दल-दल में फंस रही है बल्कि नशे की गुलाम हो रही है।
इस मौके पर रमित दत्ता, सुमित बेरी, गगनदीप, गौरव भड़ारी व प्रताप बाग वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य उपस्थिति रहे







