जालंधर : फगवाडा गेट श्री महावीर मंदिर मे हरियाली तीज का त्योहार मनाया गया इस मौके पर समाज सेवक व इलाका निवासियों की पसंद विकास तलवाड़ मे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए विकास तलवाड़ ने कहा की हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करने पर सारी मनोकामना पूरी होती है। ये तीज का व्रत करवा चौथ के व्रत की तरह ही निर्जला यानी बिना पानी पिएं रखा जाता है। कई जगहों पर इस दिन झूला डालकर महिलाएं त्योहार का आनंद उठाती हैं। हरियाली तीज के दिन लोकगीत गाने का काफी महत्व है। ऐसे में हम आपके लिए कई खूबसूरत से लोकगीत लाए हैं।इस मौके पर मंदिर के प्रधान विनोद कुमार ने आई हुई संगत को हरियाली तीज हार्दिक वधाई दी गई इस अवसर पर विशु अरोड़ा, गुलशन पंडित , निरु अरोड़ा, लता रानी, रजनी, रजनी तलवाड़, राजीव दुग्गल,सुमित अरोड़ा, कुमार चाहत व अन्य इलका निवासी उपस्थित रहे