मोहाली : पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने संपत नेहरा गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। मोहाली के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर अश्विनी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से काफी मात्रा में हथियारों के साथ-साथ वारदात के समय इस्तेमाल किया गया स्कूटर और कपडे भी मिले हैं। बरामद किये गए सभी हथियार गैर लाइसेंसी हैं। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अश्विनी और उसके साथियों को खरड़-मोरिंडा हाईवे पर कार लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अश्विनी पर और भी कई मामले दर्ज हैं। आपको बता दें की उस पर जीरकपुर के मशहूर होटल के मालिकों से रंगदारी मांगने के आरोप भी है।







