गांवों की पंचायती जमीन खुर्दबुर्द करने वाले भूमाफिया के खिलाफ भाजपा एससी मोर्चा ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर: 150 करोड़ की पंचायती जमीन खुदबुर्द होने के मामले में भाजपा एससी मोर्चा के जिला देहाती प्रधान नार्थ डा. भूपिंदर सिंह की तरफ से आज भाजपा नेताओं व वर्करों के साथ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में डा. भूपिंदर सिंह ने लिखा कि 78 गांवों की 150 करोड़ की जमीन खुर्दबुर्द की गई है और जब उन्होंने ऐसे मामलों की आवाज उठाई तो उन्हें जान से मारने की धमकियां तक दी गईं। डा.भूपिंदर सिंह के मुताबिक यह धमकियां उन्हें प्रितपाल सिंह की तरफ से दी गईं। भूमाफिया द्वारा किए गए जमीन के घोटालों के बारे में डा.भूपिंदर सिंह ने बताया कि सभी जमीनों के बारे में उन्होंने मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को भी सूचित किया लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला उल्टा उन्हें जान से मारने की धमकियां तक दी जा रही हैं। वह प्रशासन से मांग करते हैं कि भूमाफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। साथ ही ओम प्रकाश निवासी कंगनीवाल की मौत की जांच की जाए। IMG 20230908 WA0170     इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बाघा ने कहा कि भूमाफिया धीरे-धीरे पंजाब के गांवों की जमीन को हड़पता जा रहा है और आप सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।  इस दौरान भाजपा जिला देहाती के पूर्व प्रधान स. अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अगर भू माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया तो भाजपा सडक़ों पर उतरने को मजबूर होगी और इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि भूमाफिया पंजाब के गांवों को खोखला कर रहे हैं जिसे भाजपा कभी सहन नहीं करेगी।  इस अवसर पर मंजीत बाली, पुरुषोत्तम गोगी, राज कुमार जोगी, कृष्ण शर्मा, अमन शर्मा, निधि तिवारी, कीमती लाल, कमलप्रीत, संजीव वर्मा, मनमीत विक्की, वरिंदर, अशोक कुमार, भरत भूषण, विकास कुमा, विक्रम विक्की, राष्ट्रीय सिख संगत से देवकी नंदन ठुकराल समेत भारी संख्या में भाजपा वर्कर उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786