जालंधर : कार्तिक नवयुवक सभा जगतपुरा द्वारा वार्षिक गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि हल्का उत्तरी से युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए।इस शुभ अफसर पर हैनरी ने समूह संगतो को गणपति उत्सव की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की भगवान गणेश को सभी अच्छे गुणों और सफलताओं का देवता माना जाता है, इसीलिए लोग हर अच्छे काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा करना शुभ मानते है और भगवान गणेश के जन्मदिन को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा पुरे विश्व में हिंदू समेत कई धर्मो के लोग, आध्यात्मिक शक्ति के लिए, कार्य सिद्धि के लिए और लाभ प्राप्ति के लिए भगवान गणेश का पूजन धूमधाम से करते है.
भगवान गणेश को सभी दुखों का हर्ता, संकट दूर करने वाला, सदबुद्धि देने वाला भी माना जाता है. उनकी पूजा करने से आध्यात्मिक समृद्धि मिलती है और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. कमेटी के सभी सदस्यों ने हैनरी को भगवान् गणेश जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में चन्द्र मोहन ,लक्ष्मी ,अश्वनी बाबा,जिम्मी अरोड़ा ,राजन,शिवराज,बॉबी ,रवि रहीम ,मोहन ,शिवराज ,शंकर ,प्रवीण राजा,विनोद शेखर ,विक्की ,राजेश मेहता,सुनील,गोल्डी आदि उपस्तिथ थे।

You Might Be Interested In
- 20 अगस्त को लगेगा जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.) का 13 वां वार्षिक लंगर
- जालंधर मे बढ़ रही नशा तस्करी के खिलाफ भाजपा कोर ग्रुप मिला पुलिस कमिश्नर से
- थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने दी जिला प्रशासन व देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें
- जालंधर रैणक बाजार मे चोरों ने 5 दुकानों को बनाया निशाना
- पटाखों के अस्थाई लाइसैंस के लिए रैड क्रॉस भवन में 12 अक्तूबर को ड्रा – पुलिस कमिश्नर
- यूथ अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सरदार मंजीत सिंह टीटू







