

जालंधर : कार्तिक नवयुवक सभा जगतपुरा द्वारा वार्षिक गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि हल्का उत्तरी से युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए।इस शुभ अफसर पर हैनरी ने समूह संगतो को गणपति उत्सव की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की भगवान गणेश को सभी अच्छे गुणों और सफलताओं का देवता माना जाता है, इसीलिए लोग हर अच्छे काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा करना शुभ मानते है और भगवान गणेश के जन्मदिन को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा पुरे विश्व में हिंदू समेत कई धर्मो के लोग, आध्यात्मिक शक्ति के लिए, कार्य सिद्धि के लिए और लाभ प्राप्ति के लिए भगवान गणेश का पूजन धूमधाम से करते है.
भगवान गणेश को सभी दुखों का हर्ता, संकट दूर करने वाला, सदबुद्धि देने वाला भी माना जाता है. उनकी पूजा करने से आध्यात्मिक समृद्धि मिलती है और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. कमेटी के सभी सदस्यों ने हैनरी को भगवान् गणेश जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में चन्द्र मोहन ,लक्ष्मी ,अश्वनी बाबा,जिम्मी अरोड़ा ,राजन,शिवराज,बॉबी ,रवि रहीम ,मोहन ,शिवराज ,शंकर ,प्रवीण राजा,विनोद शेखर ,विक्की ,राजेश मेहता,सुनील,गोल्डी आदि उपस्तिथ थे।

You Might Be Interested In
- आस्था का स्थान आपका हृदय है, जिसे आप खुद ही बनाते-नवजीत भारद्वाज
- मकसूदा सब्जी मंडी में गेट पर पर्ची काटने को लेकर हुआ विवाद
- जालंधर में सी-विज़िल एप पर प्राप्त सभी 421 शिकायतों का निपटारा : डा. हिमांशु अग्रवाल
- भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए मांगा सहयोग विजीलैंस जागरूकता सप्ताह अधीन रेडक्रास भवन में आयोजित किया जिला स्तरीय सैमीनार
- पंजाबी कंप्यूटर टाईप और शार्टहैंड कोर्स में दाख़िला लेने की आखिरी तारीख़ 6 सितम्बर
- अब समय आ गया है कि समाज नशे के कलंक से उबरे; पुनर्वास में परिवार का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है: एसएसपी ( देहात )









