जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह की तरफ से दशहरा पर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए नार्थ हल्का के अंतर्गत होने जा रहे अलग अलग स्थानों में दशहरा मैदान, बाजारो व चौराहो पर पुलिस पार्टी मुलाजिमों को पुरी तरह से अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गया है साथ ही कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। रेलवे स्टेशन, बाजार, मुख्य चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती की गई है। बाजार में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।बिना अनुमति सड़को , मोहल्ला , बाजरो कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।भीड़-भाड़ के मद्देनजर यातायात के सुगम एवं सुचारू ढंग से संचालित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।पुलिस सुरक्षा के बीच रावण दहन किया जाएगा सभी थाना प्रभारी व ट्रैफिक प्रभारियों व कर्मचारियों को शांति भंग करने की सूरत में उसके खिलाफ कानून सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।







