जालंधर : धन धन श्री गुरु राम दास जी के पावन प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी तथा गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक की तरफ से कड़ी चावल का लंगर वितरित करते हुए सुरिन्द्र सिंह कैरों ने बताया कि श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व एक महत्वपूर्ण सिख उत्सव है जो दस सिख गुरुओं में से चौथे गुरु रामदास जी की जयंती की याद दिलाता है।प्रकाश पर्व का अर्थ है “प्रकाश का दिन”, जो गुरु द्वारा लाई गई रोशनी और ज्ञान को दर्शाता है। चौथे सिख गुरु, श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व (जन्मदिन) बड़े उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर दलजीत सिंह अरोड़ा, गुरमीत सिंह, बलविन्द्र सिंह सुरी, यश पाल सफरी, राज रानी, मंजोत सिंह, हरमंदा सिंह, ललित लवली, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हिमांशु, जसविन्द्र सिंह बिट्टू, गुरमीत सिंह, संदीप मलहोत्रा, लखविन्द्र सिंह तथा अन्य सदस्य
श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व एक महत्वपूर्ण सिख उत्सव है : सुरिंदर सिंह कैरों
previous post