जालंधर : नगर निगम चुनावों में वार्ड 79 से महिला पार्षद मनदीप कौर ने कांग्रेस पार्टी की जीत का परचम फहराया है। चुनाव में मिली जीत के बाद नवनिर्वाचित पार्षद पति दिनेश हीर पार्षद महिला मनदीप कौर ने जीत हासिल कर प्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न विभिन्न मदिरों पहुंचे। उन्होंने जनता की समस्याओं के उचित हल व विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर पार्षद पति दिनेश हीर ने कहा कि पार्षद के तौर पर अपनी पहली सियासी पारी शुरू करने से पहले प्रभु का आशीर्वाद लिया है ताकि मैं अपने समाज व वार्ड की पूरी ईमानदारी से सेवा कर सकूं। उन्होंने अपने वार्ड 79 के सभी लोगों को आश्वस्त किया कि विकास को लेकर उनकी सभी मांगों पर विधायक बावा हैनरी के साथ विचार कर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।