जालंधर : डिप्टी कमिशनर- कम- ज़िला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने आज जानकारी सांझा करते हुए बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कमीशन योग्यता तारीख़ 01. 01. 2024 के आधार पर वोटर सूची की विशेष सरसरी सुधाई संबंधी जारी प्रोगराम के अंतर्गत दावे और ऐतराज़ प्राप्त करने के लिए बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा 4 और 5 नवंबर और 2 और 3 दिसंबर को ज़िले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वोटर सूची की प्रकाशना 27 अक्तूबर को की जा चुकी है, जिस पर 9 दिसंबर 2023 तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 और 5 नवंबर 2023 ( शनिवार और रविवार) और 2 और 3 दिसंबर 2023 ( शनिवार और रविवार) को ज़िले के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ बी.एल.ओज द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रह कर वोटरों से दावे और ऐतराज़ प्राप्त करेगें।उन्होंने बताया कि विशेष कैंपों दौरान नई वोट के लिए फार्म नं. 6, वोट कटने सम्बन्धित फार्म नं. 7, वोटर के विवरण में दरुस्ती/ रिहायश में बदलाव/ डुबलीकेट वोटर कार्ड/ पी.डब्ल्यू.डी. वोटर मार्क करने सम्बन्धित फार्म नं.8 प्राप्त किए जाएंगे।उन्होंने आगे बताया कि प्राप्त दावे और ऐतराज़ों का निपटारा 26 दिसंबर 2023 को किया जाएगा और 5 जनवरी 2024 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना कर दी जाएगी।ज़िले के योग्य नागरिकों विशेषकर युवाओं को वोटर के तौर पर रजिस्टर करने की अपील करते हुए श्री सारंगल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा वोटरज सर्विसिज पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप जारी की गई है। उन्होंने कहा कि युवा एनरायड फ़ोन के द्वारा गुग्गल प्ले स्टोर पर जा कर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर वोटर के तौर पर रजिस्टर कर सकते है।उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन आफ इलैकटरस में संशोधन करने उपरांत 01 अगस्त 2022 से चार योग्यता तारीख़ें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर की व्यवस्था की गई है। जो नागरिक जनवरी में 18 साल पूरे नहीं करते, वह आगामी अप्लाई कर सकते है।डिप्टी कमिशनर ने अपील करते हुए कहा कि जिन योग्य व्यक्तियों की वोट अभी तक नहीं बनी, वह लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अपना नाम वोटर सूची में आवश्य शामिल करवाए।







