जालंधर : बाबा रेरू शाह की याद में गांव रेरू की और से वार्षिक जोड़ मेला व् भंडारे का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व ऑल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने बाबा रेरू शाह की दरगाह पर नतमस्तक हुए । इस कार्यक्रम में हैनरी ने समूह संगतो को मेले की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों का बड़ा ही महत्व है इसके श्रवण से ज्ञान की प्राप्ति के साथ शारीरिक कष्ट भी दूर होते हैं। घर में सुख-शांति का वास होता है। बच्चों में भी संस्कार पनपता है। इतना ही नहीं धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करने से धर्म के प्रति कई प्रकार के संशय भी दूर हो जाते हैं। इससे आस्था का भाव जाग्रत होता है। अहंकार नष्ट होता है। इतना ही नहीं सतसंग से सच्चे सुख व शांति की अनुभूति होती है। इसलिए लोगों को धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।सभा के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में बाबा अमरीक सिंह बिकर खैरा, हरपीत वालिया, तरसेम लाल, जसपाल चोपड़ा इंद्रपाल सिंह रेरू, जसबीर सिंह, जरनैल सिंह, अरविंद कुमार, मनोज मिश्रा, रवि खोसला, करमजीत बसरा, शिपा रेरू आदि हाज़िर थे।







