जालंधर : मिथिलांचल वेलफेयर सोसायटी ने शीतल नगर नहर पर छठपूजा का आयोजन किया गया इस मौके पर कांग्रेस सीनियर कांग्रेस नेता व वार्ड न 63 के भावक उम्मीदवार सुखजिंदर पाल मिंटू व मंडी वोड के इंदरजीत सिंह नागरा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर छठमईया जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सुखजिंदर पाल मिंटू ने बताया कि इस दिन प्रातः काल उगते सूर्य को जल दिया जाता है। इसी के साथ छठ पर्व का समापन होता है। छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है। छठ का पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। छठ का व्रत संतान की लंबी उम्र और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मौके पर प्रधान शिव शंकर, बद्री नारायण,परेखां सहनी, बलदेव,राम सेवक,कुवार सिंह, राजेश सिंह मौजूद थे
मिथिलांचल वेलफेयर सोसायटी ने शीतल नगर नहर पर की छठपूजा
previous post