जालंधर के पार्षद कांग्रेस नेता मनदीप जस्सल ने खिलाफ एनआरआई के खाली प्लाट पर कब्जा करने को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि मनदीप जस्सल, अपने दोस्त आशू और जसवंत सिंह के साथ मिलकर काकी पिंड में एनआरआई के प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक काकी पिंड रामामंडी के हरदीप सिंह ने शिकायत दी है कि कांग्रेसी कौंसलर मनदीप जस्सल, आशू और जसवंत सिंह ने खाली प्लाट पर कब्जा कर लिया। इस प्लाट का वे देखरेख करते हैं, प्लाट उनके करीबी एनआरआई का है। शनिवार रात को मनदीप सिंह जस्सल, आशू और जसवंत ने डिच मशीन लाकर प्लाट पर कब्जा शुरू कर दिया।इस दौरान वहां मौके पर हरदीप सिंह पूर्व पार्षद बलबीर सिंह बिट्टू समेत अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद शिकायत पुलिस थाने में की गई। रात में पुलिस ने काम रुकवा दिया और गिरफ्तारी के लिए मनदीप जस्सल और आरोपियों के घर दशित दी। पुलिस के मुताबिक मनदीप सिंह जस्सल औऱ अन्य आरोपी घर से फरार हैं।।
पढ़ें एफआईआर : इस मामले में जब कांग्रेस के नेता व पार्षद मनदीप जसल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो प्लाट का के मामले में मेरे पर मामला दर्ज किया गया वह सरासर झूठ है क्योंकि बहुत जल्द नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं और इसी राजनीतिक के दबाव में दूसरी पार्टी में मेरे पर मामला दर्ज कर दिया जल्द ही इस मामले को लेकर वह उच्च अधिकारी से बातचीत की जाएगी