जालंधर : भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार योग्यता दिनांक 01-01-2025 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई से संबंधित काम शुरू हो चुका है। मतदाता सूची की सरसरी पुनरीक्षण के दौरान आम जनता/मतदाताओं द्वारा 29-10-2024 से 28-11-2024 तक दावे एवं आपत्तियां (फॉर्म नंबर 6, 6-ए, 7 एवं 8) दाखिल किए जाने है। इस संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग ने डिवीजनल कमिश्नर जालंधर श्री प्रदीप कुमार सभरवाल को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।रोल ऑब्जर्वर श्री सभरवाल द्वारा आज दिनांक 23-11-2024 (शनिवार) को आयोजित विशेष कैम्प के दौरान मतदान केन्द्र 116, 117, 118, 145, 146, 147, 152, 153, और 35 जालंधर सेंट्रल के पोलिंग स्टेशन11, 12, 13, 14, 15, 16,17,48 में चैकिंग की गई।इस जांच के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. उपस्थित थे। सभरवाल ने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा की तथा उपस्थित मतदाताओं को मतदाता पंजीकरण एवं चुनाव प्रणाली के बारे में जानकारी सांझा कीरोल ऑब्जर्वर ने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24-11-2024 को भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और इन कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव के लिए जिला निर्वाचन दफ्तर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 (टोल फ्री) के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल)- कम-अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी डा. अमित महाजन, एसडीएम जालंधर-1 रणदीप सिंह हीर और तहसीदार (चुनाव) सुखदेव सिंह भी मौजूद थे।







