जालंधर : नए साल की शुरुआत में ही बस्ती बावा खेल नहर के पास डीएसपी का शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पता चला है कि डीएसपी दलबीर दियोल बीती रात किसी के साथ घर से गए थे। वापसी पर उन लोगों द्वारा डीएसपी दलबीर दियोल को बस स्टेंड के निकट उतार दिया था। इसके पश्चात दलबीर दियोल का शव बस्ती बावा खेल नहर से मिला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी के शव बरामद होने के बाद यह मामला संदिग्ध लग रहा है। जिला पुलिस अभी इस मामले में चुप्पी साधकर बैठी है।शव के बरामद हुए पहचान पत्र से पता चला है कि मृतक व्यक्ति पीएपी में डीएसपी के पद पर तैनात था। मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है।







