जालंधर : नए साल के त्योहार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने आवाजाई उचित ढंग से चलाने के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यातायात को उचित ढंग से चलाने के लिए डिप्टी कमिश्नर पुलिस (यातायात), जालंधर कंवलप्रीत सिंह चहल, की देखरेख में 31.12.2023 से 01.01.2024 की मध्यरात्रि तक पीपीआर मॉल को नो व्हीकल जोन बनाया गया है और कोई भी वाहन चालक इस अवधि के दौरान अपने वाहन को पीपीआर माल तक नहीं ले जाएगा।उन्होंने बताया कि वाहन चालक पी.पी.आर मॉल के पास सड़क के दोनों किनारों पर बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर पीपीआर मॉल में नए साल का जश्न मना सकेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा शहर में यातायात प्रबंध सही ढंग से चलाने के उद्देश्य से दिन 31.12.2023 से 01.01.2024 की मध्य रात्रि तक अवजाई मार्गों में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि गीता मंदिर से जाने वाला यातायात मॉडल टाउन लाइट्स की ओर न जाकर गीता मंदिर से ब्रैड बास्केट होते हुए जाएगा और मॉडल टाउन लाइट्स से आने वाला ट्रैफिक मसंद चौक से गुरुद्वारा साहिब होते हुए जाएगा और मिल्कबार चौक से आने वाला ट्रैफिक मैनब्रू चौक या गीता मंदिर से मसंद चौक होते हुए जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक तरफा के.पी. चौक, वन-वे नो अगस्टि और वन वे के.एफ.सी. चौक बनाया गया है।पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि नए साल के मौके पर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर हुलर बाजी की कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक चौक-चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की एआरपी तैनात की गयी है। टीम के सहयोग से विशेष नाकाबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि एल्को मीटर की मदद से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी वाहन चालक ने प्रेशर हार्न, ट्यूनिंग हार्न, तेज म्यूजिक सिस्टम, साइलेंसर बदलने या किसी अन्य तरीके से शोर मचाने का प्रयास कर आम लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा किया तो ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।