जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जालंधर वेस्ट हल्के के मंडल 12 के अध्यक्ष राकेश भगत राणा की अध्यक्षता में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत से विचार विमर्श करके पूनम भगत को भाजपा महिला मोर्चा मंडल 12 की अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती राजपूत,मोर्चा महामंत्री पर शमा चौहान विशेष रूप से उपस्थित हुए।मंडल कार्यकारिणी में मंडल महामंत्री अर्चना और ज्योति को नियुक्त किया है।इसके साथ साथ कार्यकारिणी में ममता रानी, वीना रानी, कांता, शशि सबरवाल, काजल सबरवाल, शकुंतला, किरण बाला, कांता रानी को नियुक्त किया गया। राकेश राणा ने इस नियुक्ति पर उन्हें मुबारकबाद दी है।उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से मंडल और ज्यादा मज़बूत होगा।इस अवसर पर पूनम भगत ने सभी का धन्यवाद करते हुए मंडल अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि उन पर विश्वास करके जो पार्टी ने उनको जिम्मेवारी दी है।वो पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेवारी को निभायेंगी।उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये कार्य करेंगी और मोदी सरकार की हर योजना को हर घर तक पहुचाने का कार्य करूँगी।







