

जालन्धर : गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है। रैपिड एक्शन फोर्स का फ़्लैग मार्च लगातार चौथे दिन भी जारी है। रविवार को टीम ने सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी व महिला टीम कमांडर उप निरीक्षक कविता नरवाल , हरजिंदर सिंह एसीपी माडल टाऊन,थाना प्रभारी अजैब सिंह व पुलिस बल के सदस्यों के साथ थाना न :6 के मिल्क बार चौंक, मसंद चौंक, माडल टाउन मार्केट, गोल मार्केट आदि एरिया में परिचित अभ्यास के दौरान भ्रमण किया। इसके साथ थाना में शांति कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों व युवाओं से मीटिंग कर भविष्य में होने वाली संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं गुप्तचर एजेंसियों से मिलकर क्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की।









