जालंधर : थाना न:1 के अंतर्गत पड़ते मकसूदां सब्ज़ीमंडी में देर रात चोर सिगरेट बीड़ी के खोखे को अपना निशाना बना फरार हो गए। चोर की तरफ से दुकान के अंदर एक सिलेंडर, सिगरेट के डिब्बे और अन्य सामान चुराकर ले गए। दुकानदार के मुताबिक चोरों ने 40 हजार रुपये के करीब का सामान चुराकर ले गए। दुकान के मालिक ने बताया कि जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए सब्जी मंडी में आया तो खोखे के ताले टूटे पड़े थे। इस दौरान दुकान में पड़ा सामान अंदर बिखरा हुआ था। जिसके बाद दुकान मालिक ने इलाके के थाना की पुलिस को शिकायत दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







