

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने आज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र 1 के अंतर्गत पड़ते स्लैमपुर मुसलमान कॉलोनी में बने मास्टर गुरवंत सिंह के फ्लैटों की जांच की गई इस मौक पर एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया के साथ थाना प्रभारी राकेश कुमार, डॉग स्क्वाड टीम, एपीआई टीम मौजद रही
जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि डी.जी.पी. गौरव यादव ,पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों पर थाना नबर एक के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।








