जालंधर : होशियारपुर से इस समय दुःख दर्द खबर सामने आ रही है। की जालंधर से गुरदासपुर की ओर जा रही पुलिस की बस एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला मुलाजिमों सहित तीन अन्य मुलाजियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह बस जालंधर पुलिस से मुलाजिम को लेकर गुरदासपुर जा रही थी कि रास्ते में जब मुकेरियां पहुंची तब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।जानकारी देते हुए मौके पर माजुद लोगो ने बताया कि बस में करीब 10 से 15 मुलाजिम थे जो जालंधर पीएपी से गुरदासपुर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर सहित एक महिला मुलाजिम और अन्य एक मुलाजिम की मौत हो गई। कुछ मुलाजिम घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए आसपास अस्पताल में भर्ती करवाया गया।







