जालंधर : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आल इंडिया पत्रकार वेल्फेयर सोसाइटी लंबा पिंड रोड पर झण्डे की रस्म अदा की गई। इस मौके पर शीतल विज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और 75 वें आजादी दिवस पर परचम लहराया और उन्होंने कहा कि मैं हर समय मैं आपकी संस्था के साथ खड़ा हूं आज़ादी के इस अवसर पर विशेष रूप से श्री कंठ शर्मा (जज) अपनी ब्राह्मण समाज की टीम के साथ आए। सोसाइटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए क्योकि ये आजादी हमें बहुत सी कुर्बानियां देकर मिली है। हमें इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए। संस्था के राष्ट्रीय प्रधान संजीव गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि हर साल की तरह इस साल भी उनकी संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस झंडा फहरा कर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें शहर की जानी-मानी हस्तियों ने आकर संस्था का हौसला बढ़ाया और संस्था के सभी मेंबरों ने उनका सहयोग किया। प्रधान संजीव गुप्ता ने कहा कि इस मौके पर हमें आपसे वह विरोध भूलकर आपस में एकजुट होकर रहने की कसम खानी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग अमन शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें हमें मुंह तोड़ जवाब देना है । आगे उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में भी इसी तरह उनकी संस्था 772 दिवस मनाती रहेगी।
इस मौके पर विशेष तौर पर पधारे इंडिया जागृति सम्पादक हरदेव सिंह (गोला) ने कहा कि हमें ये आज़ादी बहुत ही मुश्किलों से मिली है। इसमे । 1947 में इस आज़ादी की खातिर अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर दी।
संस्था के चैयरमैन वरिंदर शर्मा ने कहा कि हमें आजादी के इस मौके पर अमन और शांति का संदेश सब तक पहुंचाना चाहिए। ताकि सभी धर्मो के लोग आपस में आपसी भाईचारे के साथ रहे। इस मौके पर केतन( गौरी) शर्मा, मनु शर्मा, राजीव गुप्ता, दिनकर गुप्ता, वीर गुप्ता, राजीव धामी, दिनेश शर्मा, मनोहर लाल ,भगवान दास, आशु लूथर, सुरेंद्र कुमार, रवि कुमार शर्मा, अक्षय रवि, दिवित शर्मा, सुनील वर्मा, हर प्रताप सिंह, गौतम महाजन, संजीव, विजय सरीन, हनी, अमन, विजय, अश्विनी शर्मा ,अंकुर शुक्ला ,सोनू छाबड़ा, विकी, अर्जुन त्रेहन, जल्ला प्रधान, विशाल मट्टू, गुरमीत सिंह, अर्जुन खुराना एडवोकेट, रोबिन तलवाड़,हैरी धारियाल, धर्मा पहलवान अमरिंदर मान, चंद्रमोहन, एडवोकेट विक्रम शर्मा (ब्राह्मण सभा जिला प्रधान जालंधर आदि उपस्थित थे।







