जालंधर : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है। महानगर के साथ लगते सुरानुसी के आस-पास के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि उन्हें कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। आप को बता दें कि पूरे मामले की जानकारी देते हुए मौक पर मौजूद सुरानुसी के इलाका निवासियों ने बताया कि देर रात 9:10 बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसके बाद इलाके में धमाका हुआ और अचानक इलाके की लाइट बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया। पहले इलाका निवासियों ने यह समझ रहे थे कि शायद कोई पटाखे चला रहा है। लेकिन बाद में पता चला कि वहां से ड्रोन के जरिए हुए हमले के धमाके की यह आवाजें थी। इसके बाद इलाके की लाइट जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दी गई घटना के बाद तुरंत पुलिस की गाड़ियों में भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मार्केट के लोगों ने जोरदार धमाके की वजह सुनने के बाद तुरंत दुकान में बंद कर दी। लोगों ने बताया कि नंगलपुर साइड की ओर से अचानक लाल रंग की लाइट आसमान में जलती हुई दिखाई दी आप को बता दें कि दूसरी और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल की ओर से पुष्टि करते हुए कहा गया कि आर्मी फोर्स के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।







