जालंधर : टावर एन्क्लेव फेस 3 में लाइंस क्लब के यूनाइटेड इंटरकॉन्टिनेंटल बॉडी बिल्डिंग फिटनैस फैडरेशन के सहयोग से बॉडी बिल्डर मुकाबला करवाएंगे। इस मौके पर यू आई वी एफ एफ के पंजाब के प्रधान सुनील कुमार और उप-प्रधान ऋषि शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए यू आई वी एफ एफ की जनरल सेक्टरी ऊषा माही ने कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर रखना ही हमारा मकसद है, युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें। नशा को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं। सभी पंजाब के युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाईजा सकती है। जानकारी देते हुए यू आईवी एफएफ के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जो भी खिलाड़ी विजेता रहेगी, उसे 23 और 24 फरवरी को दिल्ली में करवाई जा रही एशिया बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जो खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में आगे आएगा उसे इटली में करवाई जा रही चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर जसवीर कौर, आंचल शर्मा, राजेश कुमार, विजय, पवन, नेहा गगनदीप सिंह के अलावा लाइंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।