जालंधर : थाना तीन के अंतर्गत पड़ते अड्डा होशियारपुर फाटक के पास लोगों ने वारदातों को अंजाम देने वाले 2 चोरों को काबू किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तीन के सब इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि अड्डा होशियारपुर फाटक के पास पुलिस पार्टी की टीम गश्त पर थी तभी बाजार के लोगो ने वारदातों को अंजाम देने वाले 2 चोरों को काबू तभी मौके पर पीसीआर की 6 नंबर गाड़ी पर माजूद एएसआई निर्मल सिंह ने चोरों को काबू कर थाने लेकर आ गई पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तेजधार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आप को बता दें कि चोर स्पलेंड बाइक नंबर पीबी 08 इएस 2084 पर सवार होकर आए थे और लड़के का मोबाइल छीनकर भागने लगे थे कि लोगों ने चोरों को काबू कर लिया है। जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह फोन पर बेटी के साथ बात कर रहा था कि इस दौरान बाइक सवार ने फोन खींचने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित ने फोन नहीं छोड़ा। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर छित्तर परेड की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं एक चोर ने अपना नाम राहुल निवासी नुरपुर का बताया। इस दौरान उसने कबूल किया है कि वह चिट्टे का नशा करने का आदी है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएंगी, ताकि और वारदातों के और भी खुलासे हो सके।







