लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं दल बदल की राजनीति में लगे हुए हैं. अब पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जानकारी आ रही है कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं और उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था.बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और बुके देकर उनका स्वागत किया.







