जालंधर : जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल एवं एस.एस.पी.जालंधर(देहाती) अकुर गुप्ता ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से नकोदर में सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।मार्च का नेतृत्व करते हुए जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के सभी उचित प्रबंध सुनिश्चित कर हर उम्मीदवार और पार्टी के लिए एक समान वातावरण प्रदान करवाने के लिए वचनद्ध है।जिला चुनाव अधिकारी ने सिविल एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि आदर्श चुनाव प्रक्रिया के किसी भी उल्लंघन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिले में बनाए गए 1951 मतदान केंद्रों पर 16.42 लाख मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसे वेबकास्टिंग के माध्यम से कवर किया जाएगा।लोगों से आदर्श चुनाव प्रक्रिया के उल्लंघन की सूचना सी-विजिल एप पर करते हुए डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सी-विजिल एप पर अब तक 90 शिकायतें आर्दश चुनाव संहिता संबंधी प्राप्त हुई है, जिनका समाधान तय समय सीमा के अंदर कर दिया गया है।उन्होंने लोगों विशेषकर लगभग 39000 नव-गठित युवा मतदाताओं से नैतिक मतदान प्रक्रिया में मार्गदर्शक के तौर पर डियूटी निभाने के अलावा मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया।इस मौके पर एस.एस.पी अंकुर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस अवसर पर एसडीएम-कम-सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुरसिमरन सिंह भी उपस्थित थे।
क







