जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सागर और गुरप्रीत सिंह, जिनके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं, काजी मंडी के पास चोरी के मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने काजी मंडी के पास छापेमारी की आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये कहा कि सागर के खिलाफ एक और गुरप्रीत उर्फ विक्की के खिलाफ दो एफआईआर पहले से ही लंबित हैं। इसी तरह उन्होंने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस पार्टी ने चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले संकेत कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक वीवो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पी बी 08-आफ सी-3833 बरामद किया







