जालंधर : सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 1 तस्कर उसके करिंदे को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए 1 के प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गशत के दौरान पठानकोट बाईपास पर मौजूद थी, इसी दौरान उक्त आरोपी मोटरसाइकिल पी बी 02 डीबी 3080 पर सवार होकर आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 262 ग्राम हैरोईन बरामद की है।आरोपियों की पहचान सुरेंदर पाल सिंह उर्फ निक्का पुत्र निर्मल सिंह वासी कोट हिरदे राम मजीठा, प्रभजोत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव रुपेवाली बाबा बकाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदि हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।







