जालंधर : देहात पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को 17 मोटरसाइकिल और 30 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि थाना फिल्लौर के एएसआई विनोद कुमार की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पेट्रोल पंप लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड बलजिंदर सिंह उर्फ बबलू और हरकमल है जिन्हें उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ गिरोह के मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार कर लिए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हाईवे से निकलने वाले लोगों को घेर कर लूट लेते थे। फिर उसके बाद लूटा हुआ सामान गिरोह के मुख्य आरोपी बलजिंदर को दे देते थे। जिसके बाद उक्त आरोपी इसके पुर्जे निकालकर प्रवासियों को सस्ते भाव में बेच देता बेच देता था। जांच में पता चला है कि आरोपी बलजिंदर के खिलाफ पहले से 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।