जालंधर : उत्तरी हल्के में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब आप नेता व् जिला एस.सी विंग के जॉइन्ट सकतर विजय मंडार अपने साथियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री व् लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मोके पर विजय मंडार ने कहा की जिस तरह से विधायक हैनरी नार्थ हल्के में जनता की सेवा कर रहे है और उत्तरी हल्के का बिना किसी भेदभाव से विकास करवा रहे है उनके कार्यशेली से प्रभावित होकर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है।क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए विजय मंडार और उनके साथियो का हार्दिक स्वागत किया और कहा की आम आदमी सरकार में युवाओ को भटकाया जा रहा है और इनकी गलत नीतियों से आज पंजाब में बेरोजगारी और नशा चरम पर है उन्होंने कहा की आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का युवा वर्ग आहत है और वह दिन प्रतिदिन अपना जनाधार युवाओं के बीच से खो रही है। अंत हैनरी ने कहा कांग्रेस ही युवाओं के हितों को सुरक्षित रख सकती है और जिस तरह से अन्य पार्टियों को छोड़कर नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे यह यकीन है की कांग्रेस के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे। इस दौरान शामिल हुए राकेश कुमार,नरेश बद्दन,जसवीर बड्डन,सौरव,मोहित,सत्ता बाबा जी,साबी पूर्व पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी,पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी,राजेश भट्टी,रत्नेश सैनी,आशुतोष दत्ता,बोब्बी,साब सिंह, रमित दत्ता,हैप्पी सागर,दर्शन सिंह नामधारी,बिट्टू,अजय आनंद,परवीन कुमार आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।