पंजाब की आप सरकार ने पूरा किया 1 साल, लाल लकीरों से भरा हुआ रिपोर्ट कार्ड: जयवीर शेरगिल

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ) :  आम आदमी पार्टी के प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने और बदलाव लाने के बड़े बड़े दावे एक साल में ही उनके सबसे बुरे कार्यकाल के रूप में बदल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब ब पंजाबियों के लिए पिछले एक साल को काले दौर का समय बताया है।यहां जारी एक बयान में, शेरगिल ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के बदतर हालातों के अलावा, कुशासन, कानून व व्यवस्था की बिगड़ी हालत, वायदे पूरे ना होना, बड़े स्तर पर नशाखोरी, गैंगवार, अवैध खनन, शराब नीति घोटाला, अर्थव्यवस्था की बुरी हालत, भ्रष्टाचार, फिजूलखर्ची, वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी से भागना, भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के 1 वर्ष के शासनकाल की भयानकता को दर्शाता है शेरगिल ने अपने दावों को मजबूती प्रदान करते हुए, कहा कि अब तक की सबसे बुरी कानून व व्यवस्था की स्थिति का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आए दिन होने वाली हत्याओं, लूटपाट, फ़िरौती मांगने और पैसों के लिए कत्ल करने की घटनाओं के अलावा, पुलिस संस्थानों पर दो आरपीजी अटैक हो चुके हैं और हाल ही में एक बेकाबू भीड़ ने अजनाला (अमृतसर) में एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक है कि जुलाई, 2022 से पंजाब में रेगुलर डीजीपी की तैनाती नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान द्वारा सत्ता में आने के बाद आप सरकार की ओर से राज्य से नशे का पूरी तरह से खात्मा करने संबंधी बड़े-बड़े दावों के विपरीत नशा तस्करी लगातार जारी है। आए दिन मीडिया में नशे की  उपलब्धता और नशे की ओवरडोज के चलते मौतें होने संबन्धी खबरें आती हैं। शेरगिल ने झूठे चुनावी वायदों के जरिए लोगों से धोखा करने वाली मान सरकार पर बरसते हुए, कहा कि आप सरकारअपने चुनावी वायदे पूरे करने में बुरी तरह से विफल रही है। इनके द्वारा 18 साल की आयु पूरी कर चुकी 1.3 करोड़ पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये प्रतिमाह ना देकर महिला वर्ग से धोखा किया गया है।भाजपा प्रवक्ता ने राज्य की अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कहा कि वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आप सरकार ने एक थोड़े से कार्यकाल में 30,986 करोड रुपए का भारी कर्ज ले लिया है और वह कर्मचारियों के वेतन भी समय पर नहीं दे पा रही है। यहां तक कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक राज्य पर चढ़ा कर्ज 3.47 लाख करोड़ रुपये को पहुंच जाएगा। शेरगिल ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने संबन्धी मुख्यमंत्री के दावों पर चुटकी लेते हुए, कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला जारी है, जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण हाल ही में आप के विधायक अमित रतन कोटफत्ता एक कथित तौर पर रिश्वत लेने के केस में हुई गिरफ्तारी है। वह मान साहब से सवाल पूछना चाहेंगे कि क्यों सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अपने दो पूर्व मंत्रियों और एक विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है। क्यों वे अभी भी पार्टी में हैं?शेरगिल ने औद्योगिक क्षेत्र का जिक्र करते हुए, कहा कि नई औद्योगिक नीति के चलते, जिसके कुछ अंश मौजूदा इंडस्ट्री के लिए हानिकारक है व कानून और व्यवस्था की बुरी हालत के कारण पंजाब की इंडस्ट्री अन्य राज्यों में पलायन करने की योजना बना रही हैं। इनके पंजाब को धरना मुक्त करने संबंधित दावों के बीच किसान, अध्यापक, विभिन्न कर्मचारी संगठन, डॉक्टर, बेरोजगार युवा, उद्योगपति विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि असंवेदनशील मान सरकार हालातों को और बुरा बनाते हुए, प्रदर्शनकारियों पर बेरहमीपूर्वक लाठीचार्ज कर रही है। लोगों का इस अराजक और घमंडी सरकार पर से भरोसा पूरी तरह से उठ गया है शेरगिल ने विज्ञापनों के जरिए झूठी शोहरत हासिल करने हेतु हजारों करोड़ों को रुपए बर्बाद करने के लिए मान को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए, कहा कि वह अपने आका अरविंद केजरीवाल की राजनीति ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पंजाब के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान दिल्ली दरबार के इशारों पर काम करते हैं। वास्तव में पंजाब को मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में केजरीवाल का एक असिस्टेंट मिला है।शेरगिल ने सेहत और शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिए जाने संबंधी बड़े-बड़े दावों के विषय में मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए, कहा कि हकीकत यह है कि सैकड़ों स्कूलों में जरूरत के मुताबिक अध्यापक नहीं है। इसी तरह आप सरकार ने ग्रामीण डिस्पेंसरीज को बंद करके देहाती स्वास्थ्य सेवाओं को वेंटिलेटर पर डाल दिया है  यहां तक कि 500 आम आदमी क्लीनिकों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आवश्यक मेडिकल स्टाफ नहीं ढूंढ पाया है।भाजपा नेता ने कहा कि यह पूर्णतः हैरानीजनक है कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात करने वाली पार्टी ने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि मान के काफिले में 42 वाहन चलते हैं, जो प्रकाश सिंह बादल, अमरेंद्र सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी सहित अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों से अधिक हैं।यहां तक कि हाल ही में आदेश जारी किए गए थे कि अब से मान की पत्नी द्वारा राज्य के जिलों में दौरा करने पर 40 पुलिसकर्मी उनके साथ रहेंगे, जो सत्ता में आने से पूर्व मान द्वारा किए गए  दावों  के मद्देनजर शर्मनाक है।शेरगिल ने यह भी कहा कि विफलताओं के अलावा, आप सरकार कई विवादों में भी रही है। जिनमें राज्यसभा सहित पंजाब की  अहम पोस्टों के लिए बाहरियों को चुनने से लेकर सरकार अवैध खनन और शराब नीति  घोटाले  संबंधी आरोप भी झेल रही है। इस संदर्भ में, उन्होंने जिक्र किया कि किस प्रकार पंजाब को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा था, जब बीएमडब्ल्यू कंपनी ने जर्मनी की यात्रा के दौरान मान द्वारा बीएमडब्ल्यू की ओर से पंजाब में एक युनिट लगाए जाने संबंधी दावों को खारिज कर दिया था।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786