जालंधर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिला प्रशासन की तरफ से हर अलग अलग जगहों में सख्त सर्च ऑपरेशन और अलर्ट कर दिया गया है इसी को मद्देनजर देखते हुए एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बातचीत करते हुए बताया कि नॉर्थ हल्का के अंतर्गत पड़ते थाना व चौकी के अधीन रह रहे किरायेदारों की जानकारी इकट्ठा करने की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने मकान मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने किरायेदारों का पूरा विवरण पुलिस को जमा करें. लेकिन इस निर्देश का पालन न करने वाले मकान और जमीन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी एसीपी भाटिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना देरी किए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर रोक लगाने के लिए बेहद जरूरी है जारी आदेशों के बावजूद, यदि कोई मकान मालिक वेरिफ़िकेशन में असफल रहता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अन्य कड़े कदम भी उठा सकता है.







