जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी के अगुवाई द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवार व् पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में जिन्दा गांव,संतोखपुरा,राम नगर,रेरू गांव,संजय गाँधी नगर,गोपाल नगर,किशनपुरा में रैली और बैठकों का सिलसिला जारी रहा ।
जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने जनता को संबोदित करते हुए कहा की जालंधरवासियों की सेवा करना मेरा सौभाग्य होगा उन्होंने कहा की जालंधर शहर की सभी समस्याओं का हल पहल के आधार पर होगा और जनता के हितो की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी और न ही विकास कार्यो में कमी आने दी जाएगी।चन्नी ने जनता को यह यकीन दिलाया की जालंधर शहर को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे जिससे हर वर्ग खुशहाल होगा। विधायक हैनरी ने उत्तरी हल्के की जनता का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा की नार्थ हल्के की जनता द्वारा मिल रहे भारी समर्थन से उन्हें यह यकीन है की कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया की चन्नी के 110 दिनों के शाशनकाल के दौरान पंजाब में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है जिसका लाभ सीधा क्षेत्र की जनता को मिला है। हैनरी ने कहा चन्नी ने बिना किसी भेदभाव से हरेक जाति को गले लगाया है और विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मजबूत राजनीतिक शक्ति को बढ़ावा दिया है। अंत हैनरी ने कहा जिस तरह पंजाब के लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना रुझान दिखा रहे है उससे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इससे यह स्पष्ट है की पंजाब की जनता के सहयोग द्वारा लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस दौरान पूर्व पार्षद गियान चंद सोढ़ी,पूर्व पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पूर्व पार्षद रिषा सैनी,पूर्व पार्षद राजविंदर सिंह राजा,राजेश भट्टी,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी, मैडम आशु शर्मा, राजिंदर नागरा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी सेक्टरी मंदीप कौर, मंजीत कौर,बिक्रम सिंह खेहरा,गौरव नोनी शर्मा, दीपक शर्मा खोसला,हरप्रीत वालिया,प्रताप कम्बोज,बोब्बी सोंधी,सोनू सैनी,बलविंदर बिल्लू,जसपाल सिंह,गोगा लाहोरिया,विजय मंडार,गौरव लूथर,आशु,पारुल,दमन,साब सिंह,ब्रिज पलटा,अमरजीत सिंह,अशोक बहल,यशपाल,सिल्की,गियान चंद,मुकेश सैनी,आशु शर्मा,नीटा विकासपुरी,विजय सैनी,रतन सिंह,आशु, राजरानी, रजनी बाला, बलजिंदर कौर, सीमा, गौरव भंडारी, पारस अरोड़ा, बिल्लू व अन्य कांग्रेस पार्टी महिला कार्यकता उपस्थित रहे