जालंधर के गांव हो या शहर हर तरफ चन्नी की लहर : अवतार हैनरी

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रैलियों का आयोजन किया गया। आज सुच्ची गांव में रैली के दौरान हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा कि जिस तरह शहर में जनता का कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है उसी प्रकार गावों में ही चन्नी की लहर दिख रही है उन्होंने कहा चन्नी ने जिस प्रकार बतौर मुख्यमंत्री बनकर एकमात्र 111 दिनों में जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफलता प्राप्त की हो अगर उन्हें पंजाब की जनता द्वारा 5 वर्ष का समय दिया जाते को वह यकीनी पंजाब की नुहार बदल कर रख देंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं।

IMG 20240527 211541

Oplus_0

हैनरी ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट बिजली दर कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी थी । अंत हैनरी ने जनता को यह यकीन दिलाया की जिस प्रकार चन्नी जी ने बतौर मुख्यमंत्री जनता की सेवा की उसी तर्ज पर वह सांसद बनकर जालंधर वासियों की सेवा करेंगे। इस दौरान अमरीक सिंह,सुखविंदर सिंह,परमिंदर सिंह,किशोरी लाल,कुलवंत राय,धरमिंदर सिंह,मनप्रीत सिंह,अमनप्रीत सिंह,साहिब सिंह,रायपाल वर्मा,राजकुमार आदि उपस्तिथ थे।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page