जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रैलियों का आयोजन किया गया। आज सुच्ची गांव में रैली के दौरान हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा कि जिस तरह शहर में जनता का कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है उसी प्रकार गावों में ही चन्नी की लहर दिख रही है उन्होंने कहा चन्नी ने जिस प्रकार बतौर मुख्यमंत्री बनकर एकमात्र 111 दिनों में जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफलता प्राप्त की हो अगर उन्हें पंजाब की जनता द्वारा 5 वर्ष का समय दिया जाते को वह यकीनी पंजाब की नुहार बदल कर रख देंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं।

Oplus_0
हैनरी ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट बिजली दर कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी थी । अंत हैनरी ने जनता को यह यकीन दिलाया की जिस प्रकार चन्नी जी ने बतौर मुख्यमंत्री जनता की सेवा की उसी तर्ज पर वह सांसद बनकर जालंधर वासियों की सेवा करेंगे। इस दौरान अमरीक सिंह,सुखविंदर सिंह,परमिंदर सिंह,किशोरी लाल,कुलवंत राय,धरमिंदर सिंह,मनप्रीत सिंह,अमनप्रीत सिंह,साहिब सिंह,रायपाल वर्मा,राजकुमार आदि उपस्तिथ थे।







