जालंधर : कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए और उन्हें आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त किया जाना चाहिए। यह बात जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कही।उन्होने कहा कि कहा कि कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की अश्लील वीडियो के बाद अब कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह की कथित अश्लील वीडियो ने हमारी संस्कृति को प्रदूषित कर दिया है और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों की ऐसी हरकतें आए दिन सामने आ रही हैं।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से को किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि लाल चंद कटारूचक के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन अपने नेताओं को साफ पाक बताने वाले अरविंद केजरीवाल बताएं कि वह कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।उन्होने कहा कि बलकार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।चन्नी ने कहा कि बदलाव का नारा देकर सत्ता पर काबिज हुए आम आदमी पार्टी के नेतायों की सामने आ रही विडियोज ने समाज को शर्मसार किया है।उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अब लोगो में जाने के काबिल नहीं रहे है तथा लोग अब इन्हें अपने घरों में घुसने नहीं देंगे।स.चन्नी ने कहा कि 24 घंटों में बेअदबी के आरोपियों पर कारवाई करने का वादा करने वाले अरविंदर केजरीवाल बताएं कि सवा दो साल में बेअदबी के आरोपियों पर कोई कारवाई क्यों नहीं हुई।स. चन्नी ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिलायों को एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन 27 महीने बाद भी कोई पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दलित उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी पर आम आदमी पार्टी दलित वर्ग को उसका वाजिब हिस्सा नहीं देना चाहती और मुख्यमंत्री सत्ता का बंटवारा नहीं करना चाहते इस लिए दलित उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दलित वर्ग से जो वादे किये थे वह पूरे नहीं किए।उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खनन से 20 हजार करोड़ रुपये माइनिंग से सरकार के खजाने में डालने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल बताएं कि अब 20 करोड़ भी क्यों नहीं आए। जब कि पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं की शह पर रात में अवैध रूप से रेत भरी जा रही है।उन्होने कहा कि जालंधर में नशा सबसे बड़ी समस्या है जबकि अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने पर तीन महीने में नशा खत्म करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि आज जालंधर में जो नशा बिक रहा है उसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।उन्होने कहा कि जालंधर नगर कौंसिल का चुनाव नहीं हो रहा है और आम आदमी पार्टी केवल अधिकारियों के माध्यम से काम क्यों चलाना चाहती है।