जालंधर : कमिश्ररेट पुलिस ने कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरेके के साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लांडा का जबरन वसूली नेटवर्क पाकिस्तान से आने वाले हथियार, ड्रग्स और अन्य क्राइम की देखरेख करते थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि कनाडा में छिपे आतंकवादी लखबीर लंडा के साथ तीनों के लिंक पाए गए हैं। तीनों आरोपी संगठित अपराध और जबरन वसूली का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। सभी तथ्यों की जांच के बाद जालंधर पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था। जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।स्वप्न शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को विदेशी हैंडलर्स ने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने का काम सौंपा था।
आरोपी पाकिस्तान से कई बार नशे और हथियारों की खेप भी मंगवा चुके थे। जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया है पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी करीब 35 से ज्यादा मामले दर्ज है। नशा तस्कर, हथियार तस्कर, जबरन वसूली और अन्य जघन्य मामलें दर्ज हैं। जल्द तीनों को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। डीजीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी लांडा से कैसे बात करते थे और पाकिस्तान में किस हथियार व नशा तस्कर के साथ लिंक में थे।

You Might Be Interested In
- जालंधर : मक्कड़ मोटर में 8 लाख की लूट,सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर दिया अंजाम
- लोकसभा चुनाव-2024,शराब के परिवहन, भंडारण, खरीद-बिक्री पर प्रशासन की तीखी नजर : जिला चुनाव अधिकारी
- भाजपा ने पंजाब में ज़िला प्रधानों की लिस्ट की जारी
- वार्ड नंबर 26 में पड़ते खिंगरा गेट प्रेम गली संवारने में जुटे पार्षद विकास तलवाड़
- श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन ने किया बाजारों की कमेटियों बातचीत
- ज़िला प्रशासन द्वारा शाहकोट में संपूर्णता अभियान की शुरुआत







