जालंधर : दशहरा पर्व को लेकर एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। थाना तीन के अंतर्गत पड़ते सभीदशहरा पर्व के हर एक एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी कर सुरक्षा का घेरा चेकिंग किया गया एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है। खासकर वे स्थान जहां विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से दशहरा पर्व के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहां पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। थाना पुलिस टीम के साथ-साथ सिविल ड्रेस में खुफिया विभाग के जवान भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, शहर के कई प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी भी की जा रही है।थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने कहा कि त्योहार के मौके पर किसी भी शरारती तत्व को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे सजग रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को या मौक पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को दें। थाना तीन पुलिस का दावा है कि सुरक्षा इंतजामों के चलते लोग निर्भय होकर दशहरा का पर्व मना सकेंगे।