जालंधर : जिला प्रशासन व सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास के तहत एलिम्को (आर्टिफिशियल लिंबज मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन) के सहयोग से शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को मुफ्त बनावटी अंग और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सोमवार से जिले भर में 12 ब्लॉक स्तरीय असेसमेंट कैंपोँ का आयोजन किया जा रहा है। 22 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक लगने वाले इन कैंपों के बारे मेँ जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि असेसमेंट कैंपोँ में सुबह 9 बजे से माहिर डाक्टरोँ द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को नि:शुल्क बनावटी अंग व अन्य सहायक सामग्री के लिए असेस किया जाएगा, जिस मेँ ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, हेयररिंग ईड, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, एम.एस.आई.ई.डी किट, बनावटी अंग व क्लिपर, सीपी चेयर आदि उपकरण शामिल हैं। कैंप के स्थानोँ सबंधी जानकारी देते हुए जसप्रीत सिंह ने बताया कि प्रथम कैंप का आयोजन 22 अगस्त को सरकारी कालज शाहकोट में किया जा रहा है। इसी प्रकार दूसरा कैंप 23 अगस्त को जंज घर चुगिट्टी में, तीसरा कैंप 24 अगस्त को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय नकोदर में, चौथा कैंप 25 अगस्त को गुरु रविदास मंदिर अंबेडकर नगर बस्ती गुजां में और पांचवां कैंप 26 अगस्त को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय नूरमहल मेँ लगेगा। छठा कैंप 27 अगस्त को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय रुड़का कलां में, सातवां कैंप 28 अगस्त को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय फिल्लौर में, आठवां कैंप 29 अगस्त को करतारपुर के दाना मंडी में तथा नौवां कैंप 30 अगस्त को ग्राम रायपुर के पंचायत घर में लगेगा। इसके अलावा दसवां कैंप 31 अगस्त को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय आदमपुर, ग्यारहवां कैंप एक सितंबर को सरकारी प्राईमरी स्कूल डल्ली (भोगपुर) और बारहवां कैंप 2 सितंबर को ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय लोहियां खास में लगाया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कैंपों के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैँ ताकि कैंपों में आने वाले व्यक्तियों, विशेष कर दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। दिव्यांग व्यक्तियों से इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कैंपों में पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिसके लिए दिव्यांग व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आयें। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड की कापी, एक पासपोर्ट आकार का फोटो, दिव्यांगजन/ डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और सरपंच/एमसी/तहसीलदार/पटवारी आदि से प्रमाणित आय प्रमाण पत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आय सभी स्रोतों से 22500 रु. प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।