जालंधर : नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 62 के कांग्रेस पार्टी नेता बंटी अरोड़ा की तरफ से अपने हल्का व शहरवासियों के लिए कृष्णा ट्रेंट हाउस एम सी मार्किट सोढल रोड़ में “प्लांट्स डिस्ट्रीब्यूशन कैंप” लगाया गया इस मौके पर प्लांट्स डिस्ट्रीब्यूशन कैप उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा की तरफ से की गई इस मौके पर बावा हैनरी ने पौधरोपण के लिए लोगों से आवाह्न किया उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने की आवश्यकता है पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी है. विशेष कर इस तरह के कार्य में हम सभी शहरवासियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. पृथ्वी पर जल, जीवन हरियाली होगी तभी हमारे जीवन में खुशहाली होगी. प्रत्येक विशेष अवसर पर एक दूसरे को पौधा भी भेंट देना चाहिए. ताकि हमारी पृथ्वी जीवन के अनुकूल संसाधन से परिपूर्ण और हरी-भरी बनी रहे

Oplus_131072
इस मौके पर बंटी अरोड़ा ने बताया कि हम सभी को अपने पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना जरूरी है। हम सबकी जिम्मेदारी है पेड़ पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड लेते हैं और हमें ऑक्सीजन देते हैं। इस अवसर पर बंटी अरोड़ा ने लोगों से अपील की गई पर्यावरण है तो जीवन है जीवन जीने का एकमात्र संदेश पौधों के माध्यम से संभव है।हम सभी को अपने पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए इस मौके पर परदीप शर्मा, रमित दत्ता, जसवंत सिंह, सोमनाथ शर्मा, तजिंदर सिंह, राकेश महाजन,राम जग्गी, बबलू खन्ना,मन्नी,मोहन सिंह, पवन जग्गी,बिट्टू विज, रोहित शर्मा, राकेश कुमार, वरिंदर कुमार,विजय , दिनेश, दर्शन सिंह,अजय उपस्थित रहे







